PM शिगेरू इशिबा के इस्तीफे से जापान में आया सियासी भूचालन, पार्टी में फूट की अफवाहों के बीच लिया फैसला

PM शिगेरू इशिबा के इस्तीफे से जापान में आया सियासी भूचालन, पार्टी में फूट की अफवाहों के बीच लिया फैसला

Japan PM Resigns: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर सियासी हलचल मचा दी। यह कदम उन्होंने जुलाई 2025में हुए ऊपरी सदन के चुनावों में LDP और उसके सहयोगी कोमेटो की करारी हार के बाद पार्टी में बढ़ते असंतोष और नेतृत्व परिवर्तन की मांगों को शांत करने के लिए उठाया।

LDP-कोमेटो गठबंधन को 248 सीटों वाले ऊपरी सदन में बहुमत के लिए जरूरी 50 सीटों के मुकाबले केवल 47सीटें मिलीं। इस हार ने इशिबा की सत्ता पर पकड़ को और कमजोर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।

टैरिफ वार्ता के बाद बदला फैसला

इशिबा ने शुरू में इस्तीफे की मांगों का विरोध करते हुए कहा था कि वह अमेरिका के साथ चल रही टैरिफ वार्ताओं को पूरा करने तक पद पर बने रहेंगे। जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए व्यापारिक समझौते के तहत जापान को ऑटोमोबाइल और अन्य सामानों पर टैरिफ 25%से घटाकर 15%करने में राहत मिली। इस समझौते को इशिबा ने अपनी उपलब्धि बताया, लेकिन पार्टी के भीतर बढ़ता दबाव और जनता की नाराजगी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। इशिबा ने कहा, “मैं चुनावी नतीजों की गंभीरता को स्वीकार करता हूं, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा मेरी प्राथमिकता थी।”

LDP में नेतृत्व की जंग तेज

इशिबा के इस्तीफे ने LDP में नेतृत्व के लिए नई जंग छेड़ दी है। संभावित उत्तराधिकारियों में पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री सनाए ताकायची और वर्तमान कृषि मंत्री शिंजिरो कोइजुमी का नाम सामने आ रहा है। पिछले साल अक्टूबर में निचले सदन में भी LDP को 15साल में सबसे खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था, जिसने इशिबा सरकार को अविश्वास प्रस्तावों और आंतरिक विद्रोह का शिकार बनाया। बढ़ती महंगाई और LDP के पुराने फंडिंग घोटाले ने जनता का गुस्सा भड़काया, जिसका असर उभरती कंजरवेटिव पार्टियों के पक्ष में गया। अब नजरें LDP के अगले नेता और जापान की सियासी दिशा पर टिकी हैं।

Leave a comment