
New German Chancellor Friedrich Merz: जर्मनी में रविवार को हुए आम चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। इस चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज की क्रिश्चियन डेमेक्रेटिक यूनियन (CDU) पार्टी को जीत मिली हैं। अब फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के नए चांसलर बनेंगे। क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) के गठबंधन को 28.5 फीसदी वोट मिले हैं।
वहीं, दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) पार्टी दूसरे स्थान पर रही है। दूसरी तरफ, चांसलर ओल्फ स्कोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। उनकी पार्टी को सिर्फ 16.5 फीसदी ही वोट मिल सकें। बता दें, ये चुनाव साल 2024 नंवबर में ओल्फ स्कोल्ज की सरकार गिरने के बाद हुआ था।
ओल्फ स्कोल्ज ने मानी हार
चांसलर ओल्फ स्कोल्ज ने चुनाव खत्म होने के बाद अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने कहा कि ये हार हमारी पार्टी के लिए बहुत शर्मनाक है। उन्होंने फ्रेडरिक मर्ज को चुनाव जीतने की बधाई दी हैं।
फ्रेडरिक मर्ज का राजनीतिक सफर
जर्मनी में हुए आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज को जीत मिली, जिसके बाद उन्हें जर्मनी का अगला चांसलर बनाया जाएगा। बता दें, फ्रेडरिक मर्ज का जन्म 11 नवंबर 1955 को रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ। साल 1989 में उन्हें यूरोपीय संसद के लिए चुना गया था। इसके बाद उन्हें 1994 में दोबारा सांसद चुना गया। वह 1972 से ही सीडीयू के सदस्य थे।
इसके बाद सीडीयू/सीएसयू ने गठबंधन किया और 2005 में एसपीडी के साथ मिलकर जर्मनी में सरकार बनाई। लेकिन इस दौरान फ्रेडरिक को नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद उन्होंने 2009 में राजनीति छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने 63 साल की उम्र में दोबारा राजनीति में वापसी की।
Leave a comment