Nepal Foreign Minister Missing: नेपाल की राजधानी काठमांडू में अशांति का माहौल चरम पर है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी जन-आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को उग्र प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बुदानिलकांठा स्थित आवास पर धावा बोला। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पर बेरहमी से हमला किया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रदर्शनकारी आरजू को लात-घूंसों से पीटते दिख रहे हैं। सेना के हस्तक्षेप से देउबा को तो बचा लिया गया, लेकिन उनकी पत्नी की स्थिति अज्ञात है। कुछ सूत्रों का दावा है कि भीड़ आरजू को अपने साथ ले गई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
खून से लथपथ देउबा, घर में भारी तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने देउबा के आवास में जमकर उत्पात मचाया। वायरल फुटेज में खून से सना चेहरा लिए देउबा जमीन पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि सेना के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। इस दौरान आरजू कहीं नजर नहीं आईं। सोमवार को पुलिस के साथ झड़प में 20प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद शुरू हुआ यह हिंसक आंदोलन अब अनियंत्रित हो चुका है। भीड़ ने कई मंत्रियों और नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया। नेपाल की इस अराजक स्थिति ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है।
सेना का कड़ा रुख, पूरे देश में कर्फ्यू
नेपाल में सेना ने हालात पर काबू पाने के लिए कमान संभाल ली है। पूरे देश में बुधवार शाम 5बजे से गुरुवार सुबह 6बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और सिंहदरबार जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना ने नियंत्रण स्थापित कर लिया है। यह आंदोलन 26सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध के ओली सरकार के फैसले से भड़का था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है। भारत स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और शांति बहाली के लिए सहयोग कर रहा है।
Leave a comment