इंजेक्शन पर इंजेक्शन पर.....विश्व कप ना खेले पाने पर छलका हार्दिक का दर्द

इंजेक्शन पर इंजेक्शन पर.....विश्व कप ना खेले पाने पर छलका हार्दिक का दर्द

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की कमान संभालने जा रहे हैं। उनको इंजरी हुई थी और अब वो उस इंजरी से उबर चुके हैं। हार्दिक पंड्या को ये इंजरी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई थी। जिसके बाद से वो पिच से दूर थे और उनको बीच वर्ल्ड कप में ही मैच छोड़ना पड़ा था।

अब जब हार्दिक पंड्या इस इंजरी से उबर चुके हैं तो उनका दर्द छलका है। हार्दिक पंड्या ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से फिट होने का पूरा प्रयास किया। विश्व कप में पूरी तरह से नहीं खेल पाने का बोझ हमेशा उनके दिल पर रहेगा। हार्दिक ने बताया कि सूजन के चलते उन्हें अपने टखने से खून निकलवाना पड़ा था।

मैं हार नहीं मानना चाहता था

अपने एक इंटरव्यू में हार्दिक पंड्या ने कहा, 'मैंने अपनी एड़ी पर तीन अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन लगवाए और सूजन के कारण मेरे टखने से खून निकाला गया। मैं हार नहीं मानना चाहता था। टीम के लिए मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। अगर एक प्रतिशत भी टीम में वापसी की संभावना हो तो मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करता हूं।'हार्दिक ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि अगर खुद को चोट से उबरने के लिए ज्यादा प्रयास करूंगा, तो मैं लंबे समय के लिए चोटिल हो सकता हूं। जब मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा था, तब यह ऐसी चोट में तब्दील हो गई जिससे उबरने में तीन महीने का समय लगता।

उस समय दौड़ने की कोशिश कर रहा था

मैं चलने में सक्षम नहीं था, लेकिन मैं उस समय दौड़ने की कोशिश कर रहा था।'दिग्गज खिलाड़ी और ऑलराउंडर ने कहा,, 'जब मैं चोट के बाद मैदान से बाहर तो आया, तो मैंने टीम को सूचित किया कि मैं पांच दिनों में वापस आऊंगा। मैंने 10 दिनों तक वापसी की कोशिश की। टीम में फिर से शामिल होने के लिए दर्द निवारक दवाएं लीं। लेकिन यह अलग तरह की चोट थी और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे। मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व देश के लिए खेलना है। मैं हर हालत में घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना चाहता था। यही वजह है कि, मैं टीम के लिए वहां रहना चाहता था।'

Leave a comment