नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे तेल और गैस का असर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ने लगा है। मार्च महीने की शुरूआत से ही देश की जनता पर महंगाई की मार पर रही है। सबसे पहले दूध के दामों में 2 से 5 रूपये का इजाफा किया गया था। रसोई सिलिंडर के बाद अब घरेलू PNG भी महंगा हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL ने दिल्ली में आज से PNG के दाम 1 रुपये प्रति SCM बढ़ा दिए हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्लीन में भाव 36.61 प्रति SCM और NCR में दाम 35.86 प्रति SCM हो गए हैं। इससे पहले, हाल ही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति का इजाफा किया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे। 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया था। वहीं देश भर में पेट्रोल के दामो में भी बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
दिल्ली-एनसीआर समेत सभी महानगरों में CNG की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है। 8 मार्च को राजधानी में सीएनजी 50 पैसे और एनसीआर में एक रुपये महंगी हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति SCM और गुरुग्राम में 34.81 रुपये प्रति SCM महंगी हो गई है।
Leave a comment