LPG Price: अक्टूबर के पहले दिन जनता पर महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

LPG Price: अक्टूबर के पहले दिन जनता पर महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

LPG Price: त्योहारी सीजन से पहले 1 अक्टूबर 2024 सेएलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। ऑयल कंपनियों नेकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जो 19 किलोग्राम के हैं, उनकी कीमतों में 48.50 रुपये की वृद्धि देखी गई है। यह बढ़ोतरी आज सुबह से ही लागू हो गई है। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में इस बढ़ोतरी का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 48.50 रुपये इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है। मुंबई में 1692.50 रुपये का सिलेंडर हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में अब तक 1802.50 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब ये 1850.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये में दिया जा रहा है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों हो रही लगातार बढ़ोतरी

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में आखिर बार जुलाई 2024 में कटौती की गई थी। जिसके बाद इनके दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते 1 सितंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया था। दूसरी तरफ 14 किलों वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं की है। महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने 100 रुपये की कटौती की थी। जिसके बाद घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है।

Leave a comment