IND vs NZ T20: सीनियर्स को आराम, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

IND vs NZ T20: सीनियर्स को आराम, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानि आज रांची में खेला जाएगा। यह मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थमाई गई है। वहीं मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में भारत की युवा ब्रिगेड का दमखम देखने को मिल सकता है।

इस सीरीज में कई बड़े खिलाडियों का आराम दिया है। इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सिराज का आराम दिया गया है। इसके साथ ही केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ने अपनी शादी को लेकर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। लेकिन सीनियर खिलडियों को आराम देने के बाद भारत के युवा खिलाडियों को खुद को साबित करने का शानदार है। ऐसे भारतीय टीम शामिल इन खिलाडियों पर खास नजर रहने वाली है। इस लिस्ट में कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और उमरान मलिक हो सकते हैं।

वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाए थे। इसके साथ ही आईसीसी(ICC) की ताजा रैंकिंग में सूर्य कुमार टी-20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बन गए है। इस फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उनका बल्ला वनडे में खामोश ही रहा था। इसलिए उनपर बेहद खास नजर रहने वाली है। इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिनों शानदार फॉर्म चल रहे है। वनडे सीरीज में उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है।

इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप में अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर फैन्स की नजरें रहेंगी। उमरान लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. जबकि कुलदीप पिछले 10 मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना मुरीद बनाया है. अब इन दोनों से इस टी20 सीरीज में भी काफी उम्मीदें रहेंगी।

Leave a comment