2.5 करोड़ के आभूषण...3 दर्जन हलवाई...भारत के इस मंदिर में विशेष तरीके से मनाया जाएगा गणपति उत्सव

2.5 करोड़ के आभूषण...3 दर्जन हलवाई...भारत के इस मंदिर में विशेष तरीके से मनाया जाएगा गणपति उत्सव

Ganesh Chaturthi 2023:गणेश उत्सव आज से शुरू हो गया है। ढोल-नगाड़ों के साथ भक्तों ने अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया। गणपति के सभी मंदिरों में भी देखने लायक सजावट की गई है। लेकिन भारत के एक मंदिर की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि इस मंदिर में बप्पा के श्रृंगार के लिए ढाई करोड़ का आभूषण पहनाए गए है। इतना ही नहीं 3 दर्जन हलवाई बप्पा के लिए भोग बना रहे है।

गणपति को 2.5 करोड़ के आभूषणों से सजाया

 दरअसल इंदौर के मशहूर खजराना गणेश मंदिर का काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर में गणपति को 2.5 करोड़ रूपये के आभूषणों से सजाया गया है। साथ ही मंदिर की भी विशेष सजावट की गई है। हीरे-जवाहरात और सोने के इन आभूषणों से गणपति बप्पा  को अप्रतिम श्रृंगार होगा। साथ ही उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बार गणपति को देखने के लिए 2 से 3 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं। 3 दर्जन से ज्यादा हलवाई गणपति के लिए मोदक तैयार कर रहे हैं।  वहीं गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए 10दिन तक लगातार चौबीसों घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे।

बप्पा के लिए बनाए जा रहे मोदक

बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में भोग-प्रसाद बनाने का काम करीब 3दशक से एक ही परिवार कर रहा है। साथ ही यह प्रसाद मंदिर परिसर में ही बनाया जाता है। इंदौर का खजराना गणेश मंदिर बहुत मशहूर है। गणेश उत्सखव के दौरान इस मंदिर की छटा ही निराली होती है।गणेश मंदिर में हर साल लाखों की संख्या  में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। भक्तों के दर्शन के लिए भी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं बारिश के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक टीन के शेड लगाए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Leave a comment