इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 180 यात्री

इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 180 यात्री

नई दिल्लीइंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में बम होने के खबर मिलने से विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि यह विमान मदीना से हैदराबाद जा रहा था। तभी एक यात्री ने दावा किया कि उसके पास बम है। क्रू मेंबर्स ने इसकी सूचना पायलट और सुरक्षा एजेंसियों को दी। हालांकि अभी तक विमान से किसी तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करीब 11:30बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद CISF और एयरपोर्ट की सुरक्षा टीमों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) ने विमान की पूरी तरह जांच की, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

 

 

Leave a comment