
IndiGo Flights Cancelled: संसद में 9 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने स्पष्ट कहा था की इंडिगो के हालात में सुधर रहे हैं। इस संकट के लिए जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और प्रभावित लोगों को रिफंड दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के इस दावे के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार, 10 दिसंबर को भी 300 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। वहीं, 9 दिसंबर को भी 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई थीं, जिस वजह के यात्री काफी परेशान हैं।
कुछ महीनों तक दिखेगा असर
एयरलाइन DGCA की निगरानी के बीच अभी भी ऑपरेशन को स्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक एयरलाइन को 10 प्रतिशत तक फ्लाइट कटौती करने का आदेश दे दिया है। ऐसे में जिन विमानों में यात्रियों ने पहले बुकिंग की हुई है, अगले कुछ महीनों तक हर रोज कई सौ उड़ानें प्रभावित नजर आ सकती है।
चेक कर लें अपनी उड़ान का स्टेटस
इसे लेकर यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले जरूर चेक कर लें, क्योंकि शेड्यूल में अंतिम समय में बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार, 9 दिसंबर को कहा कि इंडिगो को अपनी उड़ान समय-सारणी में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया गया है। ऐसा करने से एयरलाइन को अपना संचालन स्थिर करने में मदद मिलेगी।
पीटर एल्बर्स किया गया था तलब
बता दें कि नए उड़ान सेवा नियमों के दूसरे चरण लागू होने के बाद इंडिगो के परिचालन को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। इस दौरान 4,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं, वहीं सैकड़ों उड़ानें देर से संचालित हुईं। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक बयान में कहा कि इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर एल्बर्स को मंत्रालय में तलब किया गया था, ताकि वह स्थिति की जानकारी दे सकें। उन्होंने बताया कि एल्बर्स ने 6 दिसंबर तक प्रभावित हुई उड़ानों के 100 प्रतिशत रिफंड पूरे कर लिए जाने की पुष्टि की।
Leave a comment