
ईरान में खेले गए फज्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट (Iran Fajr International Challenge Badminton Tournament) में भारत की तान्या हेमंत ने गोल्ड मैडल जीता। इस टूर्नामेंट में एक ऐसा वाक्या हुआ जो तान्या हेमंत के मैडल जीतने से ज्यादा चर्चा में आ गया। दरअसल, टूर्नामेंट के बाद जब मैडल देने की बारी आई तो तान्या हेमंत को सिर ढ़ककर आने के लिए कहा गया, वो भी तक ईरान की महिलाएं खुद हिजाब के लिए विरोध कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे नंबर की 19 साल की तान्या ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में हमवतन तासनिम मीर को हराकर फाइनल जीता। पहले गेम में आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम को 21-7, 21-11 से अपने नाम किया। ईरानी अथॉरिटीज ने तान्या को मैडल लेने के लिए पोडियम पर आने से पहले सिर पर स्कार्फ पहनने को कहा। इसके बाद तान्या ने स्कार्फ पहना और गोल्ड मेडल लिया।
सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद
Leave a comment