Largest Mall: वैसे तो देश में कई सारे मॉल है, जिनमें लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल का नाम सबसे पहले आता है। यह न सिर्फ देश का सबसे बड़ा मॉल है, बल्कि एशिया में भी दूसरे नबंर पर आता है। इसके बावजूद देश का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार ये मॉल दिल्ली एयरपोर्ट पर बनाया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कई खास बाते भी होंगी और लोगों का तरह-तरह की सुविधाएं दी जाएगी।
बता दें कि दिश का मौजूदा सबसे बड़ा मॉल करीब 21.11 लाख वर्गफुट का है। कोच्चि स्थित इस लुलु मॉल में करीब 300 स्टोर हैं। सबसे बड़े मॉल की लिस्ट में नोएडा का ग्रेट इंडिया प्लेस और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भी आता है। हालांकि, नया बनने वाला मॉल इन सभी से कहीं आगे होगा और वहां स्टोर के अलावा अन्य सुविधांए भी विकसित की जाएंगी।
कहां बनने जा रहा है ये मॉल
गौरतलब है कि देश में बनने वाले इस सबसे बड़े मॉल को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरोसिटी के साथ बनाया जा रहा है। 2.5 अरब डॉलर की लागत से बन रहा यह मॉल साल 2027 तक तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल भी होगा।
कितना बड़ा होगा ये नायाब मॉल
वहीं बात करें कि इस मॉल को कितना बड़ा बनाया जाएगा तो इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये मौजूदा समय में सबसे बड़ा मॉल होने वाला है। इसे कुल 28 लाख वर्ग फुट में बनाया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि करीब 7 लाख वर्गफुट से ज्यादा में ये बनेगा। इतना ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के आसपास ऑफिस, रिटेल,फूड कोर्ट और एंटरटेनमेंट के लिए कुल 1.80 करोड़ वर्गफुट में निर्माण किया जाएगा। मॉल के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग में एकसाथ 8,000 कारों को खड़ा किया जा सकेगा।
Leave a comment