
नई दिल्ली: एशिया कप के टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा को दी गई है। इसके साथ ही टीम इंडिया में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही तिलक वर्मा को मौक दिया गया है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
इसके साथ ही संजू सैमसन को एशिया कप के 17सदस्यीय में जगह नहीं दी गई है। वहीं लेग-स्पिनर युजवेंद चहल को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। आपको बता दें कि टीम में आठ बल्लेबाजों को मौके दिया गया है। इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन और तिलक वर्मा को जगह दी गई है। वहीं गेंजबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शमिल किया गया है। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया। विशेषज्ञ स्पिनर्स के तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव टीम का पार्ट हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा
इस बार एशिया का कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 30अगस्त से होगी। पहला पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। वहीं 2सिंतबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17सितंबर को खेला जाएगा। भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ होगा। भारत को ग्रुप-ए में ही हैं। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 6मैच खेलने होगे।
एशिया कप के लिए भारत की 17सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।
Leave a comment