
PM Modi In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्राजिल से गुयाना पहुंचे। जहां उनका स्वागत करने खुद गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली एयरपोर्ट पहुंच गए। उन्होंने तमाम प्रोटोकॉल को तोड़ कर पीएम का स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति अली के साथ उनके दर्जनभर कैबिनेट मंत्री भी थे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति अली ने गले मिल कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। पीएम मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में जोरदार स्वागत हुआ। उनके स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने नृत्य का साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें, पिछले 56 सालों में नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं, जिन्होंने गुयाना का दौरा किया। बता दें, गुयाना में करीब 40 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं।
विशेष बैठक को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी अपने गुयाना दौरे के दौरान विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति अली के बीच महत्वपूर्ण मीटिंग भी होगी। जिसमें कई विषयों पर मुहर लग सकती है। गुयाना में भारत के दूत अमित एस तेलंग ने इस यात्रा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे और मधुर संबंधों को दर्शाती है, जिसे मैं ऐतिहासिक रूप से मजबूत कहूंगा। लगभग पांच दशकों के बाद - सटीक रूप से 56 साल - यह यात्रा वर्षों से हमारे बीच विकसित हुई स्थायी मित्रता, आपसी विश्वास और सहयोग का प्रतीक है।"
गुयाना सर्वेच्च सम्मान से करेगा सम्मानित
पीएम मोदी को गुयाना अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान - द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित करेगा। वहीं, बारबाडोस में पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस सम्मान दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही डोमिनिका ने पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा था। बता दें, पीएम मोदी को अबतक 19 देशों ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया है।
Leave a comment