
नई दिल्ली: सोनी टीवी पर चल रहा सिंगिंग शो इंडियन आइडल (Indian idol) जिसने हजारों लोगो की जिंदगी बदल दी हैं। इन दिनों इंडियन आइडल का 13वां सीजन चल रहा है। इस सीजन में आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। बता दें कि 2 दिसंबर को उनकी फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) रिलीज हो रही है। जिसकी प्रमोशन के लिए इस फिल्म के अभिनेताओं ने इंडियन आइडल शो में शिरकत की।
खूब मस्ती करते दिखे आयुष्मान खुराना
दरअसल एन एक्शन हीरो फिल्म की प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कंटेस्टेंट से साथ खुब मस्ती की। सुरीला गाना भी सुनाया। साथ ही वो सेट पर डांस करते भी दिखे। इसी बीच उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया।
रिजेक्शन से हुए थे निराश
बता दें, सेट पर आयुष्मान खुराने ने बातचीत के दौरान नेहा कक्कड़ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। जिस में आयुष्मान ने कहा कि वो और नेहा पहले से एक दूसरे को जानते है। उन्हें एक ही इंडियन आइडल के सेट से रिजेक्ट किया गया था। आगे उन्होंने बताया कि उनके साथ 50 लोग ओर थे, जो मुंबई से दिल्ली वापस रोते-रोते जा रहे थे। उसमें हम दोनो भी शामिल है। फिर उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि नेहा आज शो की जज हैं और मै इस शो में बतौर होस्ट बनके आया हूं।
Leave a comment