IND vs NZ: सरफराज खान ने आलोचकों की बोलती की बंद, तूफानी अंदाज में ठोका पहला इंटरनेशनल शतक

IND vs NZ: सरफराज खान ने आलोचकों की बोलती की बंद, तूफानी अंदाज में ठोका पहला इंटरनेशनल शतक

IND vs NZ 1st Test Day 4 Score Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। इस दौरान बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया। सरफराज के शतक से भारतीय खेमे में काफी खुशी है।

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने टिम साउदी के 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया। कॉपी लिखे जाने तक सरफराज ने अभी तक की अपनी पारी में कुल 14चौके और तीन छक्के जड़े हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में सरफराज शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ शतकीय साजेदारी की।

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान के बल्ले से खूब रन निकलते हैं। अब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया है। इस खिलाड़ी की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मैच के तीसरे दिन भारत की वापसी

बता दें कि भारत अपनी पहली पारी में महज 46रनों पर ऑल आउट हो गया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन आखिर तक मुकाबला बराबरी पर आ गया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में रचिन रविंद्र के शतक की बदोलत 356रनों की बढ़त बनाई थी। न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं, भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3विकेट खोकर 231रन बनाए थे।

गिल की जगह सरफराज को टीम में मिली जगह

बता दें कि सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गर्दन में दर्द के कारण शुभमन को टीम से बाहर कर दिया गया था। 26 साल के सरफराज खान ने इसी साल राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

 

Leave a comment