
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी की 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड़ के हाथों 21 रनों से शर्मनाक हार मिली थी। जिसके बात भारतीय खिलाड़ियों का पूरा फोकस इस में मिलने वाली जीत पर होगा। जहां एक तरफ टी 20 मैच में एक खिलाड़ी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये खिलाड़ी अपने घटिया प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा नासूर बना था। कप्तान हार्दिक पांड्या अब खुद इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाला है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियो के लिए ये सबसे बड़ा मैका है। क्योंकि अगर टीम इंडिया इस दूसरे मुकाबले में मात खा जाती है तो टी20 सीरीज पर पूरा कब्ज़ा कीवी की टीम का हो जाएगा। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेंगे। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि टीम की प्लेइंग इलेवन से गुनहगार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पहले टी20मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को पहले टी20मैच में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली।
वहीं दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के दौरान भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है। दीपक हुड्ड़ा इस मैच में 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। गेंदबाजी के दौरान दीपक हुड्डा ने 2 ओवरों में 14 रन लुटा दिए थे। इसके अलावा खिलाड़ी ने एक भी विकेट नहीं लिए। टीम इंडिया में अब बतौर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की जगह नहीं बनती। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 6 बैटिंग पोजीशन पर फिक्स कर सकते है।
Leave a comment