
नई दिल्ली:भारत और आयरलैंड के बीचतीन मैचों की टी-20 का आगाज आज से होने वाला है। पहला टी20 मैच डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज बुमराह के लिए काफी अहम मानी जा रही है। टीम वापसी करने के लिए यह सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि पिछले 1 साल से वह क्रिकेट के मैदान से दूर है। इसके साथ ही अब वह वापसी करने को तैयार है।
बुमराह के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा पर चयनकर्ता की निहागे रहेंगी। प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इसके साथ ही दोनों खिलाडियों को अपनी फिटनेस को भी साबित करना होगा। आयरलैंड सीरीज एशिया कप लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन 20 और 21 अगस्त तक हो सकता है। जिसके लिहाज से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका है।
भारत की युवा ब्रिगेड का होगा टेस्ट
इस सीरीज में भारत की युवा ब्रिगेडका टेस्ट होने वाले है। इस सीरीज में भारत के भविष्य की उम्मीद भरी हुई है। आईपीएल में तूफान मचाने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह पर चयनकर्ता की निहागें होगी। इसके साथ जितेश शर्मा के पास भी बेहतरीन मौका है। वहीं एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तान कर रहे ऋतराज गायकवाड़ पर सबकी निहागें रहने वाली है। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को अंतरराष्ट्रीय करियर के पदार्पण का मौका भी मिल सकता है।
संजू सैमसन के पास एक और मौका
वेस्टइंडीज सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यह सीरीज उनके भी काफी महत्वपूर्व होंगी। उनके पास एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने का अच्छा अवसर है।
Leave a comment