Ind vs Ban 3rd T20: हैदराबाद में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टी20 मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Ind vs Ban 3rd T20: हैदराबाद में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टी20 मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

India vs Bangladesh 3rd T20 Records Stats: भारत और बांग्लादेश के बीच कल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली गई थी। जिसे भारत ने 3-0 से अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला कल यानी 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला गया था। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए।

वहीं, बांग्‍लादेश टीम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाया। यह मुकाबला भारतीय टीम ने 133 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्‍जा जमाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम 1-2 नहीं, बल्कि कई रिकॉर्ड बनाए है।

भारतीय टीम की शानदार पारी

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया। जिन्होनें 45 गेंदों में 75 रन बनाकर विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ 47 गेंदों में 111 रन बनाए। वहीं, हार्द‍िक पंड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए। इसी के साथ रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 रन की तूफानी पार‍ी खेलीं। इसके अलावा, रवि बिश्नोई के 3 विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में 133 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

भारतीय टीम के 5 शानदार रिकॉर्ड

मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया। जो टी20 इत‍िहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस मैच में भारत ने कुल 22 छक्के लगाए। ज‍िसकी बदौलत टीम इंड‍िया ने टी20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया। इसके साथ टीम इंडिया ने इस मैच में इन 5 शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम भी किया।

टी-20 मैच में सबसे ज्यादा बार 200 रन

भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाए है। भारत ने अब 37 बार से ज्यादा 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड समरसेट के पास था। जिसने 36 बार ये कारनामा किया है।

टी-20 मैच में सबसे तेज 100 और 200 रन

भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 100 रन बनाए है। टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 43 गेंदों में 100 रन बनाकर शतक जड़ा है। इसके अलावा भारत ने इस मैच में सबसे तेज 200 रन भी पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 84 गेंदों में 100 रन बनाकर ये कारानामा किया था।

साल 2024 में अब तक कितनी जीत?

साल 2024 में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीते हैं। अब तक भारत ने 21 टी-20 मैच जीते हैं। इसी के साथ, भारत एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली पहली टीम है।

बाउंड्री का रिकॉर्ड बनाया

इस मैच में भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम ने टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने के मामले में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में 47 बाउंड्री लगाईं। मैच में कुल 70 चौके और छक्के की बरसात हुई।

सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम

भारतीय टीम ने घरेलू टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने अब तक 10 बार क्लीन स्वीप किया है। वहीं पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।

Leave a comment