IND VS AUS WTC FINAL: आज बारिश कर सकती है खेल खराब! जानें फिर किस दिन होगा फाइनल मैच

IND VS AUS WTC FINAL: आज बारिश कर सकती है खेल खराब! जानें फिर किस दिन होगा फाइनल मैच

India vs Australia WTC Final 2023:  डब्ल्यूटीसी 2023का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को 444रनों का टारगेट मिला है। वहीं भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3विकेट पर 164रन बना दिए हैं। इस खिताबी मुकाबले में 4दिन का खेल हो चुका है। वहीं पांचवें दिन (11जून) का खेल आज खेला जाएंगा, लेकिन बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है।

दरअसल लंदन में रविवार (11जून) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है। Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 99प्रतिशत है यानी बारिश पांचवें दिन खेल बिगाड़ सकती है। आसमान में 55%तक बादल छाए रहेंगे जबकि हवाओं की गति भी 29 km/h की रहेगी

वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 27डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पांचवें दिन बारिश के कारण एक घंटे से ज्यादा का खेल खराब होता है, तो फिर मैच रिजर्व डे में चला जाएगा यानी पांचवें दिन का खेल 12जून को कराया जाएगा।

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे (12जून) भी रखा है। यदि बारिश के कारण रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं होता है, तो इसे ड्रॉ माना जाएगा। ऐसे में यदि फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मुकाबले के टाई पर समाप्त होने की स्थिति में भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैम्पियन बन जाएंगी।

Leave a comment