
India Playing 11 Vs Australia: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया इस श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर समाने आई है। कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए उपल्बध नहीं होंगे।
पहले मैच को लेकर कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए। उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी समेत बाकी तमाम सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के बार में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। उम्मीद है कि वह उपल्बध होंगे। मैच शुरू होने से पहले आपको सब कुछ का पता चल जाएगा। रोहित की गैरमौजूदगी के सवाल को कोच गंभीर ने भले ही टाल दिया है, लेकिन यह साफ है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर ही रहेंगे। वह अभी तक ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे हैं।
केएल राहुल पर बोले गौतम गंभीर
ओपनिंग जोड़ी को लेकर कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं। मैं आपको प्लेइंग-11 के बारे में नहीं बता सकता, हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे। इसके अलावा कप्तानी को लेकर गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप-कप्तान हैं। इसलिए रोहित की अनुपस्थिति में वह निश्चित रूप से कप्तान होंगे। केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि वो ओपनिंग कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे विकल्प बहुत सारे खिलाड़ी हमें नहीं दे सकते हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.
Leave a comment