
India vs Australia 2nd Test Adelaide, Virat Kohli: इन दिनों भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान टीम इंडिया ने पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों से मात दी है। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से होना है।
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ कर फार्म में वापसी के संदेश दे दिए हैं। एडिलेट के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली होंगी। किंग कोहली एक फिर एडिलेड के मैदान धमाल मचाना चाहेंगे। इस मैदान पर कोहली का बल्ला जमकर गरजता है। एडिलेड में उनका धाकड़ रिकॉर्ड है।
एडिलेड के मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड से शानदार
एडिलेड के मैदान पर विरोट कोहली ने तीनों फॉर्मेंट में कुल 11 मुकाबले है। जिसमें 4 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी20 खेल हैं, जिसमें उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन बनाए। इसके साथ ही कोहली ने इस मैदान पर पांच शतक भी जड़े है। इनमें से तीन शतक उन्होंने टेस्ट और दो शतक ओडीआई में लगाए. दिसंबर 2014 में कोहली ने इसी मैदान पर दोनों पारियों में शतक (115 और 141) जड़े थे।
विराट कोहली का बतौर कप्तान वो पहला टेस्ट मैच था, जिसमें भारतीय टीम 48 रनों से हार गई थी। हार के बावजूद उस मुकाबले में कोहली के 'विराट' प्रदर्शन को फैन्स कभी नहीं भूल सकेंगे।
Leave a comment