Uttarkashi Rescue Update: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है। अब रैट-होल माइनर्स श्रमिकों से कुछ ही मीटर दूर है,और अब किसी भी समय मजदूरों को बाहर निकालने काम शुरू किया जा सकता है। वहीं किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए IAF को तैयार रहने के लिए कहा गया है। इमरजेंसी सिटूएशन में मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए IAF CHINOOKहैलिकाप्टर तैयार है।
सुरंग के अंदर बनाया गया अस्थायी अस्पताल
बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर उनकी हेल्थ ट्रेनिंग की जाएगी। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात है।
ऋषिकेश में अलर्ट पर है AIIMSडॉक्टर
उत्तरकाशी की सुरंग से मजदूरों को निकालने का काम अब अंतिम चरण में है। कुछ ही देर में मजदूर टनल से बाहर आ सकते हैं। ऐसे में AIIMSऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरिंदर कुमार ने कहा, 'बचाए गए श्रमिकों को तभी यहां लाया जाएगा जब उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चिकित्सा उपचार की जरूरतें पूरी नहीं हो सकेंगी।AIIMSऋषिकेश में, ट्रॉमा सेंटर में 20 बेड और कुछ आईसीयू बेड हैं। यदि श्रमिकों को यहां लाया जाए तो उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा सकेगी। राज्य सरकार के आदेश पर उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी गई है।
मजदूरों का होगा स्वागत
सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में है। अब किसी भी वक्त मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जा सकता है। सुरंग के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जहां देखा जा सकता है कि लोग उनके स्वागत के लिए फूल मालाएं लेकर बाहर खड़े हैं।
Leave a comment