केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन की तैयारी, बीजेपी MLA बोलीं- पवित्रता भंग कर रहे कुछ लोग

केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन की तैयारी, बीजेपी MLA बोलीं- पवित्रता भंग कर रहे कुछ लोग

Kedarnath Non Hindus Entry Ban: केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बड़ा बयान दिया है।

आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग धार्मिक स्थल के पास मांस, मछली और शराब जैसी चीजों का सेवन कर रहे हैं। इससे धाम की गरिमा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है।

बैठक में उठी सख्त कदम उठाने की मांग

हाल ही में प्रदेश के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मुद्दे पर अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। विधायक नौटियाल ने बताया कि बैठक में यह सुझाव आया कि गैर-हिंदू तत्वों द्वारा केदारनाथ धाम की छवि खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए, ऐसे लोगों की पहचान कर उनके प्रवेश पर रोक लगानी जरूरी है।

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां हर नदी, हर घाट और हर दिशा में आस्था से जुड़े स्थल हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा आखिर किन-किन लोगों को वर्जित करेगी और इतनी संकीर्ण सोच क्यों अपना रही है?

"सरकार को व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए" हरीश रावत

रावत ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत हो गई है। जो नेता पहले चर्चित नहीं थे, वे अब मीडिया की वजह से सुर्खियों में आ रहे हैं। उन्होंने आशा नौटियाल पर तंज कसते हुए कहा कि शायद उन्होंने भी चर्चा में बने रहने के लिए यह बयान दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर केदारनाथ धाम में शराब और मांस जैसी चीजें पहुंच रही हैं, तो यह सरकार की विफलता है। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई गैर-हिंदू श्रद्धालु मंदिरों और आस्था स्थलों का पूरा सम्मान करते हैं और वहां जाने से पहले जूते तक उतार देते हैं, जबकि कई बार हिंदू खुद यह भूल जाते हैं।

अब इस मुद्दे पर सरकार क्या फैसला लेती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a comment