टैरिफ तनाव के बीच भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार समझौते, जानें कब होगी वार्ता

टैरिफ तनाव के बीच भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार समझौते, जानें कब होगी वार्ता

India-US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ तनाव के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत फिर शुरू होने वाली है। आज, 15 सितंबर की रात को ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रैंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली आने वाले हैं। रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत होगी।

पहले टल चुकी है ये वार्ता

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। इससे पहले अमेरिकी टीम 25 अगस्त, 2025 को छठे दौर की बातचीत के लिए भारत आने वाली थी, लेकिन अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद यह वार्ता टल गई थी। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने पहले भी संकेत दिया है कि चर्चाएं चल रही हैं। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार भारत आ रहे हैं। वे बातचीत करेंगे ताकि पता चल सके कि आगे क्या हो सकता है।

वार्ता के बाद लिया जाएगा फैसला

भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह छठे दौर की वार्ता नहीं है, लेकिन इसमें व्यापार वार्ता पर चर्चा हो रही है और ये देखने की कोशिश की जा रही है कि हम भारत और अमेरिका के बीच किस प्रकार किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं। भारत और अमेरिका साप्ताहिक आधार पर वर्चुअल माध्यम से चर्चा में लगे हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक चर्चा चल रही थी, लेकिन हम ज्यादा प्रगति नहीं कर पा रहे थे और सही समय का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार, 16 सितंबर की वार्ता को छठे दौर की वार्ता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन इसमें भविष्य की कार्रवाई को देखकर ही फैसला लिया जा सकता है। 

Leave a comment