भारत के युवा ब्रिगेड ने खड़ी की करोड़ों की संपत्ति, OYO और Zepto के मालिक से आप हो सकते हैं इंस्पायर

भारत के युवा ब्रिगेड ने खड़ी की करोड़ों की संपत्ति, OYO और Zepto के मालिक से आप हो सकते हैं इंस्पायर

Young Billionaires In India: भारत के युवा ब्रिगेड स्टार्टअप के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। औधोगिकी के क्षेत्र में इन युवाओं ने न सिर्फ अपनी किस्मत बदली है बल्कि भारत की इकोनॉमी को भी मजबूत किया है। हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि भारत के युवा अरबपति टेक्नोलॉजी के सेक्टर के कदम रखकर एक अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं। आप यकीन नहीं करेंगे की महज 21 साल का युवा 3600 करोड़ रुपए का मालिक है। बाते हुए कुछ सालों में कई ऐसे स्टार्टअप है जो यूनीकॉर्न में तब्दील हुए हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से वो युवा है, जिन्होंने टेक्नोलॉजी के जरिए अपनी किस्मत को बदली और हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई।        

Zepto के मालिक कैवल्य औक आदित  

21 साल की उम्र में कैवल्य वोहरा और 22 साल के आदित पालिचा ने क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो की स्थापना की थी। आज ये दोनों भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। जेप्टो ने कोरोना महामारी के दौरान तेजी से ग्रोथ की और आज यह भारत की सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनियों में शुमार है। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, 22 साल के आदित पालिचा की कुल संपत्ति 4300 करोड़ रुपए हैं। वहीं, 21साल के कैवल्य वोहरा की टोटल वेल्थ 3600 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल        

ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि, ओयो ने कुछ ही सालों में होटल इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है और आज यह दुनिया के सबसे बड़े होटल रूम बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। ओयो के मालिक रितेशअग्रवाल की उम्र 30साल है और उनकी कुल संपत्ति 1900 करोड़ रुपए बताई गई है।  

Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडे

एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। महज 32 साल की उम्र में अलख पांडे की कुल संपत्ति 4500 करोड़ रुपए आंकी गई है। बता दें कि,  फिजिक्सवाला एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो स्टूडेंट्स को कम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करवाता है।

BharatPe के को-फाउंडर शाश्वत नकरानी   

फिनटेक ऐप भारतपे के को-फाउंडर शाश्वत नकरानी का नाम युवा भारतीय अरबपतियों कि लिस्ट में शुमार है। उन्होंने 19 साल की उम्र में अश्नीर ग्रोवर के साथ मिलकर भारपे की शुरुआत की थी। बता दें कि भारतपे एप डिजिटल भुगतान की सुविधा देता है।  यहां से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।  26 साल के शाश्वत की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपए है।

 

Leave a comment