
Rau IAS Coaching Flooded: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच के लिए कई कमेटियां भी गठित कर दी हैं। पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और समन्वयक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि इस कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।
वहीं, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हमने दिल्ली फायर सर्विस से इमारत और बेसमेंट के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है, जिसका इस्तेमाल लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था लेकिन कहा जा रहा था कि यह स्टोर रूम है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट जमीनी स्तर से आठ फीट नीचे था और शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद जब इसमें पानी भर गया तो इसमें 18 से अधिक छात्र मौजूद थे। आइये जानते हैं इस घटना में कब और क्या हुआ?
• घटना शाम 6 बजकर 35 मिनट पर हुई, बारिश का पानी अचानक राव आईएएस स्टडी सेन्टर के बसेमेंट में भर गया।
• घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के एएसआई बीरेंद्र तुरंत मौके पर पहुँचे, लेकिन हालात बेहद खराब थे। जिसके बाद थाने में एसएचओ और दूसरे अधिकारियों को जानकारी दी गयी।
• फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक करीब 7 बजकर 10 मिनट पर उन्हें कॉल मिली थी।
• फायर डिपार्टमेंट के आफिस घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर प्रसाद नगर में है। इसलिए 7.15 तक फायर की टीम मौके पर पहुंच गयी थी।
• फायर के अधिकारी के मुताबिक तुरंत बेसमेंट से पानी को पंप से निकालना शुरू किया गया। ऐसे हालात में डाइवर्स की मदद की जरुरत थी। इसलिए एनडीआरएफ को इस बात की सूचना दी गयी।
• सूत्रों के मुताबिक, करीब 9 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं।
• इलाके की बिजली काट दी गयी थी। इसलिए बड़ी टॉर्च से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
• फायर विभाग के मुताबिक, रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहले छात्र की बॉडी निकाली गई।
• दूसरी बॉडी रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर निकाली गई।
• वहीं तीसरी बॉडी रात करीब 1 बजे एनडीआरएफ को मिली।
Leave a comment