Bihar: 'इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है नीतीश सरकार', स्कूलों की छुट्टियों को लेकर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

Bihar: 'इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है नीतीश सरकार', स्कूलों की छुट्टियों को लेकर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

Bihar Politics: बिहार में इस वक्त स्कूलों की छुट्टियों को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। दरअसल, नीतीश सरकार ने नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन सरकार पर स्कूलों में हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां रद्द करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है।

BJPनेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने एक बार फिर तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी कर हिंदू त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियां खत्म कर दी हैं। शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की गई है और ईद-बकरीद की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

'इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है नीतीश सरकार'

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि इससे साफ पता चलता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है। इस कारण अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी रहती है। अब ऐसा लग रहा है कि नीतीश सरकार पूरे बिहार में शुक्रवार को स्कूल बंद घोषित करने की योजना बना रही है।

गिरिराज ने कहा- नीतीश को खामियाजा भुगतना पड़ेगा

गिरिराज सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर बिहार सरकार हिंदू त्योहारों पर काटी गई छुट्टियों को बहाल नहीं करती है, तो उसे इसका परिणाम भुगतना होगा। इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। भविष्य में नीतीश कुमार को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव को मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।

गिरिराज ने लिखा- इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार। नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ा दीं, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दीं। गिरिराज सिंह ही नहीं बिहार में बीजेपी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। अश्विनी चौबे और सुशील मोदी ने भी छुट्टियों में कटौती पर सवाल उठाए हैं।

Leave a comment