पुरानी संसद में बोले PM मोदी- ‘हम नई इमारत में जा सकते हैं, लेकिन पुराना संसद भवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी’

पुरानी संसद में बोले PM मोदी- ‘हम नई इमारत में जा सकते हैं, लेकिन पुराना संसद भवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी’

Parliament special session: सरकार कोई आश्चर्यजनक कदम उठाएगी या नहीं, इस बारे में अटकलों के बीच संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया। PMमोदी ने कहा, नए सदन में जाने से पहले ये इतिहास के उन प्रेरक पलों, महत्वपूर्ण पलों को याद करके आगे बढ़ने का अवसर है। हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को विदाई दे रहे हैं।'

PMने अपने संबोधन में आगे कहा, आजादी से पहले यह भवन परिषद का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में मान्यता मिली। यह सच है, इस इमारत को बनाने का निर्णय विदेशी शासकों का था। लेकिन हम ये कभी नहीं भूल सकते और हम गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में मेरे देशवासियों का पसीना और मेहनत लगी है और पैसा भी हमारे देश का लगा है।

पुरानी इमारत भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी

PMमोदी ने कहा, 75 साल के सफर में देश ने अनेक लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं बनाई हैं। सदन में सक्रिय योगदान दिया है और साक्षी के रूप में भी देखा है। हम नई इमारत में जा सकते हैं, लेकिन पुरानी इमारत भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। यह भारत के लोकतंत्र की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण अध्याय है।

Leave a comment