महा मुकाबले से पहले हारिस रऊफ विराट कोहली से मिले, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहीं ये बड़ी बात

महा मुकाबले से पहले हारिस रऊफ विराट कोहली से मिले, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहीं ये बड़ी बात

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। सिर्फ कुछ घंटो बाद एशिया कप का मुकाबला होने वाला हैं। इस मैच के दौरान भारत के बल्लेबाज और पाकिस्तान की पेस बैट्री शाहीन, आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ के बीच सीधी टक्कर होगी। इस साल का यह समबे रोमांचक मुकाबला होने वाला हैं। मैच पल्लेकेल में दोपहर 3 बजे से शुरु हो जाएगा।

इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मुलाकात के वीडियों ने सुर्खिया बंटोरी थी। इसमें हारिस रऊफ और विराट कोहली एक दूसरे से गले लगते हुए दिखाई दें रहे हैं। एक दूसरे का हाल-चाल जान रहे हैं। तो वहीं, दोनों ने एक-दूसरे से पचास ओवर फॉर्मेट को लेकर बात भी की थी।

बातचीत के दौरान दोनों काफी खुश हुए

दरअसल, जब दोनों एक दूसरे से बात कर रहे थे। तो काफी खुश दिखाई दे रहे थे। रऊफ ने इस दौरान मोहम्मद सिराज से भी बात की। इस दौरान उनकी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजाम में भी मुलाकात हुई। क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों शाहीन आफरीदी और शादाब खान से मुलाकात की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का सामना करने से पहले रऊफ उनके लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं।

नेट बॉलर रह चुके हैं रऊफ

साल 2018 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला गया था। तब बीबीएल खेल रहे रऊफ को उन्होंने नेट बॉलर के तौर पर बुलाया था। इस दौरान रऊफ का शानदार रहा है और विराट भी उनसे काफी प्रोत्साहित हुए थे। वहीं, शुक्रवार को उन्होंने रऊफ से कहा, 'बहुत अच्छे, बहुत अच्छे'। इस दौरान कोहली शादब खान के साथ भी नजर आए।

Leave a comment