iPL 2024: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण इस साल IPLके शेड्यूल की घोषणा भी चरणों में किया जा रहा है। पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि चुनावों की वजह से IPLको देश के बहार आयोजित किया जा सकता है। लेकिन अब BCCIसचिव जय शाह ने ऐसी संभावनाओं से इनकार किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बावजूद आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे।BCCI सचिव जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल के सभी मैच भारत में ही होंगे। बीसीसीआई पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही उसे पब्लिक कर देंगे।’
भारत में होंगे सारे मैच
BCCI सचिव जय शाह नेआगे कहा कि, 'हर बार कि तरह BCCIसरकार और एजेंसियों के साथ काम करेंगी। लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद बोर्ड पहले देखेगा कि शेड्यूल में पहले दो हफ्तें में कोई परेशानी तो नहीं है। इसके बाद BCCI स्थानीय प्रशासन से साथ काम करके बाकी का शेड्यूल चुनावों की तारीखों को नजर में रखते हुए फैसला करेंगा।IPL का पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी कर चुका है। बता दे, IPLका पहले मैच 22 मार्च को चेन्नई में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
BCCI कर रही है चुनावों की तारीखों का इंतजार
BCCI सिर्फ चुनाव आयोग द्वारा की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। हालंकि साल 2014 में चुनाव के दौरान लीग को देश के बहार स्थानांतरित कर दिया गया था। तब IPL का पहला चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे। जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत देश में किया गया था
Leave a comment