
BSP National Committee Meeting: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संगठन में फेरबदल करते हुए आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। अब उनकी जगह आनंद कुमार और रामजी गौतम को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। आनंद कुमार BSPके राष्ट्रीय महासचिव हैं, जबकि रामजी गौतम राज्यसभा सांसद हैं।
बता दें कि, इस फैसले को लेकर मायावती ने लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इसमें कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसमें मायावती के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और सांसद रामजी गौतम भी मौजूद थे। आकाश आनंद इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
पहले भी हटाया गया था आकाश आनंद
मायावती पहले भी आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी पद से हटा चुकी हैं। दिसंबर 2023में मायावती ने उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन कुछ समय बाद यह फैसला वापस ले लिया। लोकसभा चुनावों से पहले मायावती ने कहा था कि आकाश को अभी और परिपक्वता की जरूरत है।
विवादित बयानों से बढ़ी मुश्किलें
आकाश आनंद के कुछ बयानों से पार्टी को कई बार विवादों का सामना करना पड़ा। सीतापुर में एक रैली में उन्होंने बीजेपी सरकार को 'आतंक की सरकार' कहा था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके अलावा, कई अन्य मंचों पर दिए गए उनके बयानों में जोशीले लेकिन आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ। इससे पार्टी की छवि पर असर पड़ा और राजनीतिक विरोधियों को निशाना साधने का मौका मिला।
भविष्य की रणनीति पर फोकस
BSPके इस नए फैसले को आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी अब संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मायावती ने अनुशासन और संगठनात्मक मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने साफ कर दिया है कि BSPएक संगठित और अनुशासित तरीके से आगे बढ़ेगी।
Leave a comment