नई दिल्ली: जब भी बात पान की होती है तो उस वक्त दिमाग में बॉलीवुड का सबसे मशहूर गाना खाई के पान बनारस वाला, खुल जाए बंद अकल का ताला यह आता है। लेकिन आज हम आपको किसी आम पान के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसे पान के बारे में बताने वाले हैं जिसे दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा पान कहा जाता है। स्थान की खासियत के कारण इसे दूर-दूर से लोग खाने के लिए आते हैं। इस पान को बनाने वाले का दावा है कि इस पान से इंसान का शरीर मजबूत होता है।
बता दे कि भारत का बेशकीमती कोहिनूर हीरा भले ही अंग्रेज ले गए हो लेकिन भारत में कोहिनूर नाम का पान छोड़ गए। आम तौर पर आप एक पान के लिए कितना भुगतान करते हैं? 10-20रुपये सबसे आम जवाब होगा। शायद कुछ विशेष पान के लिए लगभग 100रुपये भी आप दे सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा पान पर कौन खर्च करता है! लेकिन पान के शौकीन लोग खर्च करते समय जेब नहीं देखते और ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए बनाया गया है कोहिनूर पान, जो शानदार स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद। कोहिनूर पान की कीमत 5000रुपये है।
वहीं महिलाओं के लिए बनाये गये स्पेशल पान में गुलाब, सफ़ेद मुसली, एक जड़ का उपयोग कामोद्दीपक के रूप में किया जाता है जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, केसर की कम मात्रा करके शानदार पान को पत्तों में लपेट कर दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इस पान का व्यापार बाहर के देशों में भी किया जाता है जिनमें, दुबई जैसे बड़े-बड़े देश शामिल है।
Leave a comment