ट्रूडो गए, क्या अब सुधरेंगे भारत-कनाडा के रिश्ते? MEA ने दिया बड़ा बयान

ट्रूडो गए, क्या अब सुधरेंगे भारत-कनाडा के रिश्ते? MEA ने दिया बड़ा बयान

India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ वर्षों से संबंधों में खटास बनी हुई है। इसका मुख्य कारण खालिस्तान समर्थक गतिविधियां हैं, जिन पर भारत लगातार नाराजगी जाहिर करता रहा है।भारत ने 21मार्च, 2025को एक बार फिर साफ कर दिया कि कनाडा में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को खुली छूट मिलने से द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट आई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर भारत-कनाडा संबंधों को फिर से मजबूत किया जा सकता है।"

क्या भारत से रिश्ते सुधार पाएंगे नए पीएम मार्क कार्नी?

कनाडा में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है। मार्क कार्नी ने 15मार्च, 2025को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है।प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कार्नी ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, "कनाडा अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत और विविध बनाना चाहता है। भारत के साथ संबंध सुधारने का यह अच्छा अवसर है।"उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं प्रधानमंत्री बना, तो इस मौके का पूरा फायदा उठाऊंगा।"

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामला

भारत और कनाडा के संबंध 2023में और ज्यादा खराब हो गए थे। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया में हुई थी।

भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था और कनाडा से इस पर ठोस सबूत मांगे थे। लेकिन ट्रूडो सरकार कोई भी प्रमाण पेश नहीं कर पाई। इस विवाद के चलते दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को वापस बुला लिया और संबंध और बिगड़ गए।

क्या भारत-कनाडा संबंधों में आएगा सुधार?

बाद में जस्टिन ट्रूडो ने खुद माना कि जब उन्होंने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था, तब उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था, सिर्फ खुफिया जानकारी थी।

अब सवाल यह उठता है कि मार्क कार्नी के नेतृत्व में भारत-कनाडा संबंधों में सुधार होगा या नहीं? क्या कनाडा सरकार चरमपंथी गतिविधियों पर सख्त कदम उठाएगी? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में साफ होंगे।

Leave a comment