
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी। पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को दिया था। फडणवीस ने पवार को 'चाणक्य' कहते हुए कहा, "शरद पवार ने यह समझा कि 2024के लोकसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी द्वारा बनाए गए फर्जी नैरेटिव, विधानसभा चुनावों में सफल नहीं रहे। RSSकी तारीफ इसलिए की गई क्योंकि यह संगठन राजनीति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी काम करता है।"
राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं
फडणवीस ने शरद पवार और अजित पवार के फिर से साथ आने की संभावना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। 2019से 2024तक जो घटनाएं घटीं, उनसे यह साबित हुआ है। उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी में जा सकते हैं और अजित पवार BJPके करीब आ सकते हैं। राजनीति की परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं।"
RSSकी भूमिका पर फडणवीस का जोर
फडणवीस नागपुर में RSSनेता विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में RSSकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "RSSने अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ राष्ट्रीय ताकतों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। RSSविचार परिवार के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अराजकता के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
फर्जी नैरेटिव से मिली सीख
फडणवीस ने लोकसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी द्वारा बनाए गए फर्जी नैरेटिव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "महाविकास अघाड़ी ने फर्जी नैरेटिव का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें लगा कि वे इसी तरह सत्ता हासिल कर सकते हैं। हमने सोचा था कि संविधान बदलने या वोट जिहाद जैसे मुद्दों का जनता पर असर नहीं होगा, लेकिन नतीजे कुछ और ही निकले।"
शरद पवार की RSSकी प्रशंसा
NCPप्रमुख शरद पवार ने BJPकी जीत का श्रेय RSSको दिया था। उन्होंने कहा, "RSSका कैडर अपनी विचारधारा के प्रति निष्ठावान है। हमें भी ऐसा कैडर बनाना चाहिए, जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, बीआर अंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हो।"
Leave a comment