“भारत घर में घुसकर मार रहा…”, पाकिस्तान की विदेश प्रवक्ता मुमताज जहरा का बड़ा बयान

“भारत घर में घुसकर मार रहा…”, पाकिस्तान की विदेश प्रवक्ता मुमताज जहरा का बड़ा बयान

Pakistan Afraid of RAW: पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसी RAW के डरा हुआ है। उसने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि वो देश के बाहर आतंकवादियों के खिलाफ कथित अभियान चला रहा है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,'' भारत का (आतंकियों की) हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है।'' उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से पाकिस्तान अकेला ही प्रभावित नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इसने चिंताएं पैदा की हैं।

RAW से डरा पाक

पाक ने ये आरोप अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के बाद लगाए। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर ऐसे व्यक्तियों की हत्या का आदेश दिया है, जिन्हें वह अपने राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा मानता है। वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में बताया कि भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) 2021से पाकिस्तान में आतंकियों को निपटा रही है।

कई आतंकियों को निपटाने की बात

बता दें कि इसी तरह के दावे पहले द गार्जियन ने भी किए थे, जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार ने विदेश में रहने वाले कथित आतंकवादियों को खत्म करने की व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में कम से कम 20 व्यक्तियों की हत्या का आदेश दिया था।

क्या बोलीं मुमताज जहरा?

इस्लामाबाद में अपने साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इन कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा कि भारत का आतंकियों के खिलाफ अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई केवल पाक ही नहीं, वैश्विक स्तर पर कई देशों में चिंताएं पैदा की हैं।

Leave a comment