
Asia Cup: भारतीय खिलाड़ियों के श्रीलंका को वनडे एशिया कप 2023 में हराकर जीत को अपने नाम कर लिया है। जहां एक तरफ भारत जल्द ही पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले किया जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा कर दी है। बांग्लादेश 2027 में वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है।
बता दें कि एशिया कप को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उसी फॉर्मेट में खेला जाता है, जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाएगा। एशिया कप के 2023 सीजन की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बार्ड ने ‘हाईब्रिड मॉडल’पर की थी। भारत ने तब पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था और इसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
34 साल बाद मिल सकती है मेजबानी?
गौरतलब है कि अगर भारत को आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलती है तो ऐसा 34 साल बाद होगा जब भारत एशिया कप की अगुवाई करेगा। आखिरी बार भारत में 1990-91 में एशिया कप आयोजित किया गया था, जो चौथा संस्करण था। भारत ने तब कोलकाता में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं 2027 में एशिया कप बांग्लादेश की सरजर्मी पर खेला जाएगा। बांग्लादेश में वनडे फॉर्मेट वाला एशिया कप होगा।
छह टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
जानकारी के मुताबिक, पुरुष एशिया कप के आगामी संस्करण में 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में छह टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान खिताब के लिए भिड़ेंगी। छठी टीम का चयन क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया जाएगा। हालांकि, भारत में एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Leave a comment