
Oscar Panel: भारत का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा हो गया है। हॉलीवुड फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी संस्था के रूप में जानी जानें वाली अकादमी हर साल निमंत्रण का एक दौर जारी करती है। ऑस्कर विजेताओं के लिए केवल अकादमी सदस्य ही वोट कर सकते हैं।अब वही इस साल जूनियर एनटीआर, राम चरण, करण जौहर, फिल्ममेकर मणिरत्नम को एकेडमी सदस्य बनने के लिए निमंत्रण दिया है।
इन्हें किया गया आमंत्रित
करण जौहर को प्रोड्यूसर कैटेगरी में निमंत्रण मिला है तो वहीं RRR गाने के कंपोजर एमएम कीरावनीन और गीतकार चंद्रबोस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए डॉक्यूमेंट्री All That Breathes के फिल्ममेकर शौनक और एस एस राजामौली के RRR में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके केके सेंथिल कुमार को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में टेलर स्विफ्ट, ऑस्टिन बटलर जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारों के नाम भी शामिल हैं।
एकेडमी के सीईओ ने कही ये बात
एकेडमी के नियमों के अनुसार, चयन पेशेवर योग्यता, प्रतिनिधित्व, समावेशन और समानता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के आधार पर होता है। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, “ एकेडमी को अपनी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है। वह सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने मोशन पिक्चर्स की कला और विज्ञान और दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों पर अहम प्रभाव डाला है।
Leave a comment