Haryana: कैथल हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले - परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना

Haryana: कैथल हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले - परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना

Haryana Accident: हरियाणा के कैथल जिले में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब एक कार नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं और चार लड़कियों समेत कुल 8 लोगों की जान चली गई।

पुलिस ने बताया कि वाहन में परिवार के नौ सदस्य सवार थे, जो दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहे थे। चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार मुंदरी गांव के पास नहर में गिर गई। पुलिस ने जानकारी दी कि चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अन्य 8 लोग डूब गए।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान सतविंदर (50), चमेली (65), तीजो (45), फिजा (16), वंदना (10), रिया (10), कोमल (12) और रमनदीप (6) के रूप में की है। सभी मृतक कैथल के डीग गांव के निवासी थे और मेले के लिए जा रहे थे।

PMमोदी और CMसैनी ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।"

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने भी इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, "गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरे में दशहरे की पूजा करने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में जान जाने की दुर्घटना हृदयविदारक है।" मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a comment