Suchana Seth के कैब ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह पहुंचे पुलिस स्टेशन

Suchana Seth के कैब ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह पहुंचे पुलिस स्टेशन

Suchana Seth: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ के कैब ड्राइवर की पहचान हो गई है,अब इस घटना को लेकर गोवा से कर्नाटक तक कार लाने वाले कैब ड्राइवर ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वह शांत रहीं। पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि पूछताछ के दौरान सूचना देने वाला कोई अफसोस नहीं जता रहा था। हालांकि, ड्राइवर के बयान को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

ना कार से बाहर आई, ना एयरपोर्ट जानें हुई राजी

बताया जा रहा है कि चोरला के पास किसी दुर्घटना के कारण भारी जाम लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने कहा, 'मैंने उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने का सुझाव भी दिया क्योंकि वह पास में ही था और यह भी बताया कि जाम खुलने में कम से कम 4 घंटे लगेंगे। वह फिर भी कार से जाने की जिद करने लगी। डिसूजा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हम गोवा-कर्नाटक सीमा पर नाश्ते के लिए रुके, लेकिन सूचना  कार से बाहर नहीं आईं और वहीं बैठी रहीं।

इस तरह हम पहुंचे पुलिस स्टेशन

सूचना उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक अपार्टमेंट में रह रही थी। जब गोवा में कमरे की जांच की गई। तभी वहां खून के धब्बे मिले। यहां से पुलिस की जांच शुरू हुई और ड्राइवर से संपर्क किया गया। इससे पहले सूचना में पुलिस को बेटे का पता गलत होने की जानकारी दी गयी थी। जब पुलिस ने ड्राइवर को बुलाया, तो उसने कोंकणी में बात की और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया।

खास बात यह है कि सफर लंबा होने के कारण डिसूजा ने अपने एक साथी को भी साथ ले लिया था। पुलिस स्टेशन का रास्ता जानने के लिए उन्होंने एक रेस्टोरेंट के पास कार रोकी और अपने साथी से जानकारी पर नजर रखने को कहा। ड्राइवर के बयान के मुताबिक गूगल और रेस्टोरेंट गार्ड की मदद से पुलिस स्टेशन का पता खोजा गया। ड्राइवर ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर थाने गया तो भी पुलिस ने कोई खास जवाब नहीं दिया। बस यही पूछा कि उन्हें थाने पर क्यों रोका गया।

बच्चे के शव पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला पुलिसकर्मी ने लाल बैग खोला तो उसे कपड़ों के नीचे मृत बच्चे का हाथ नजर आया। बताया जा रहा है कि सूचक ने अपने बेटे का शव देखने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Leave a comment