Team India Squad: ऋषभ पंत के साथ इन नए चेहरों को टीम इंडिया में मिला मौका, जानें किसको मिला मौका, किसकी हुई छुट्टी

Team India Squad: ऋषभ पंत के साथ इन नए चेहरों को टीम इंडिया में मिला मौका, जानें किसको मिला मौका, किसकी हुई छुट्टी

नई दिल्ली: भारत की सरजमीं पर टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमाना रोहित शर्मा को दी गई है।

16 सदस्यीय भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। सड़क हादसे की वजह से करीब 2 साल के बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। इसके साथ ही केएल राहुल और विराट कोहली भी टेस्ट में वापसी कर रहे हैं। चोट की वजह से के एल राहुल बाहर चल रहे थे। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेल गए पहले टेस्ट मैंच में वह इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद राहुल बाहर चल रहे थे। वहीं विराट कोहली निजी कारणों की वजह से बाहर चल रहे थे।

यश दयाल और आकाशदीप को मौका

इसके साथ ही कई नए चेहरों को टीम में शामिल किए है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी शामिल किया गया है। उन्होंने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में मौका मिला। टीम में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान भी शामिल हैं।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Leave a comment