IND vs WI : वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, मजह 162 रनों पर सिमटी पूरी टीम

IND vs WI : वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, मजह 162 रनों पर सिमटी पूरी टीम

IND vs WI 2025 :गुजरात के अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम मजह 162 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में भारत के गेंजबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने 4 वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, बुमराह को 3 विकेट मिले। वहीं कुलदीप यादव के खाते 2 में विकेट आए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। सिर्फ 12 रनों पर मेहमान टीम को पहला झटका लगा। बिना खाता खोले तेजनारायण चंद्रपॉल मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल सिर्फ 8 रन बनाकर वापस लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे और तीन और बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लंच से पहले कुलदीप यादव ने शाई होप को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विंडीज को 7वां झटका सुंदर ने दिया। इसके बाद बुमराह ने विंडीज को 8वां और 9वां झटका दिया। फिर दसवें विकेट का शिकार कुलदीप यादव ने किया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स.

 

Leave a comment