
WI vs IND T20 : पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भी भारत के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया। पहले मुकाबले में भी कैरिबियाई टीम ने भारत को हरा दिया था।
टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 153 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। तीन बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं।इशान किशन ने 27, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24, अक्षर पटेल ने 17, शुभमन गिल ने 7, सूर्य कुमार ने 1, संजू सैमशन ने 7 रनों की पारी खेली।
पूरन ने खेली तूफानी पारी
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों के लक्ष्य को 7 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। कैरिबियाई टीम की इस जीत में निकोलस पूरन ने एक अहम योगदान निभाया है। उन्होंने 40 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए महत्वपूर्व योगदान दिया। उनके बाद अकील हुसैन ने अखिरी के ओवरों शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे मैच में जीत दिलाई।
कप्तान ने की शानदार गेंदबाजी
भारत की तरफ गेंदबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन किया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज ने कुछ खास नहीं किया।
Leave a comment