IND vs WI 1st T20: फेल हुई भारत की युवा ब्रिगेड, पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने दी मात

IND vs WI 1st T20: फेल हुई भारत की युवा ब्रिगेड, पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने दी मात

नई दिल्ली:  पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया है। इस रोमाचंक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को चार रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारत की युवा ब्रिगेड फेल हो गई। बता दें कि भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया को 150 रनों लक्ष्या दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। साथ ही टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

फेल हुई भारत की युवा ब्रिगेड

फेल हुई भारत की युवा ब्रिगेडइस मैच में भारत की युवा ब्रिगेड़ फेल होती हुई दिखाई। वहीं बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक था। टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन नहीं बना सका। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने (19), अक्षर पटेल (13), संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने 12-12 रन बनाए। ईशान किशन छह और शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए।

Leave a comment