
IND VS SA 2nd T20 Match: तीन मैचौं की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरे मुकाबले में घुटने टेक दिए। भारत की पूरी टीम महज 124 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अफ्रीका को भी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 19वें ओवर में जाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह से हर्दिक पंड्या की होशियारी को माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन आखिरी ओरवों में उनसे एक गलती भी हो गई। उसकी वजह से टीम का स्कोर कुछ कम रह गया। बता दें कि 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे अर्शदीप सिंह मैदान में उतरे थे। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। हार्दिक बल्लेबाजी करते समय काफी संघर्ष करना पड़ा। जिसके बाद 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर अर्शदीप ने 1 रन लिया और स्ट्राइक पर हार्दिक आए। यहीं पर हार्दिक ने अर्शदीप को बोला कि अब वो दूसरे छोर पर खड़े होकर तमाशे का मजा लें। ये बात स्टंप माइक के जरिए ब्रॉडकास्ट पर आ गई और टीवी पर सबने सुनी।
बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी निराशाजनक रही। महज 45 रन पर संजू सैमसन, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज वापस लौट गए। इस बीच अक्षर पटेल ने कुछ शॉट्स लगाकर तेजी से रन बटोरे। वहीं, हार्दिक पंड्या संघर्ष करते हुए दिखाई। फिर अक्षर के रन आउट होने और रिंकू सिंह का विकेट भी गिरने से सारी जिम्मेदारी हार्दिक पर आ गई, जिन्होंने अपनी पारी की पहली बाउंड्री 28वीं गेंद पर लगाई थी।
Leave a comment