
IND vs PAK, Blind T20World Cup: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान चल रहा है। बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली है।
चैंम्पियंम ट्रॉफी को लेकर मचे बवाल पर भारत ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही बौखला गया है। इस पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यादि कोई एक टीम नहीं आएगी तो टूर्नामेंट पर असर नहीं पड़ेगा। भारत के बगैर ही टूर्नामेंट खेला जाएगा। आपको बता दें कि ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। यह यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी थी। मगर यहां भी मामला सरकार की मंजूरी के लिए अटका हुआ था। बता दें कि खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं थी। गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए थी।
भारत के बिना खेला जाएगा
इस मुद्दे पर पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि टी20 विश्व कप भारत के बिना ही पाकिस्तान में खेला जाएगा। PBCC चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए वीजा जारी कर दिया था, लेकिन भारत सरकार ने ही अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, 'ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाकी सभी टीमें आ रही हैं। यदि कोई एक टीम नहीं आती है, तो उससे हमारी तैयारियों में कोई असर नहीं पड़ेगा.' चेयरमैन ने सीधे तौर पर कह दिया है कि भारत के बगैर और प्लान के तहत ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
Leave a comment