
Virat Kohli Broke MS Dhoni Record: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामीस्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद निराशजनक रही है। महज 10 रन पर भारत ने अपने तीन बड़े बल्लेबाजों को खो दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आठ साल बाद नंबर -3 पर बल्लेबाजी करते उतरे विराट कोहली बिना खाता वापस चले गए। इसके बाद चौथे नंबर पर उतरे सरफरज खान भी बिना खाता खोल आउट हो गए। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे विराट का प्रदर्शन बेहद निराश जनक रहा है। भले ही विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
धोनी से आगे निकले विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए धोनी ने कुल 535 इंटरनेशनल मैच खेले है। अब विराट कोहली ने उनसे आगे निकल गए। उन्होंने भारत के लिए कुल 536 मैच खेल चुके हैं। कोहली से आगे सिर्फ इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने कुल 664 मैच खेले।
Leave a comment