
IND vs NZ U-19 Women's World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा। यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 108 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। भारत की तरफ से श्वेता सेहरावत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिलथे। वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।
आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कपका आयोजन कर रही है। इस टूर्नामेंट भारत को सिर्फ एक ही हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत 7 विकेट से हरा दिया था। इसके बावूजूद टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है।
Leave a comment