
IND VS NZ 2ND TEST: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम बेंगलुरु वाली कहानी नहीं दोहरा पाई। क्योंकि भारतीय स्पिनर आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के सामने किवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। वहीं, पहली पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं।
बता दें कि मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लैथम ने 15 रन बनाए। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे ने 76 और विल यंग ने 18 रनों की पारी खेली। रचीन रवींद्र ने 65 रन, डैरी मिचेल ने 18 रन , टॉम ब्लंडेल ने 3रन ग्लेन फिलिप्स ने 9 रन बनाए। वहीं, निचलेक्रम के बल्लेबाजों में मिचेल सैंट्नर ने 33 रन, टीम साउथी ने 5 रन, एजाज पटेल ने 4 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विल ओ राउरके 0 रन पर पवेलियन लौट गए।
वाशिंगटन का जादुई स्पेल
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुदर छा गएं। अपने कमबैक मैच में वाशिंगटन ने बताया की उनको टेस्ट मैच से दूर नहीं रख सकते हैं। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। उन्होंने 23.1 ओवर में 53 रन दिए। इसके अलावा आर अश्विन का भी जादु देखने को मिला। उन्होंने 3 विकेट चटकाए। साथ ही 24 ओवर में 2.67 की औसत से 64 रन दिए। हालांकि जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और रवींद्र जाडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला।
भारत के लिए नाक का सवाल
बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत हुई थी। इस जीत के साथ किवी टीम ने 36 साल बाद भारत में जीत का सूखा खत्म किया था। पहले मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब भारत के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना जरुरी हो गया है। क्योंकि अगर दूसरे टेस्ट मैच में भारत की हार होती है, तो भारतीय टीम सीरीज भी हार जाएगी। आपकों बता दें कि भारत अपनी जमीन पर साल 2012 के बाद कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। साल 2012 में इंग्लैंड ने भारत को हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
Leave a comment