
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार को 15 सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम पर सेलेक्शन कमेटी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। इसका मतलब एक बार फिर मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई है। वहीं सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है।
सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ उतरी टीम पर एक बार फिर भरोसा जताया है, लेकिन यश दलाल को टीम में जगह नहीं मिली है। साथ ही उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही इस कमेटी ने जसप्रीम बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस सीरीज में उन्हें उप-कप्तान बनया गया है। बुमराह को पहले भी यह जिम्मेदारी दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में रोहित शर्मा बिमारी की वजह से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला था।
बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आपको बता दें कि नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट में बाहर बैठ सकते हैं। जिसके बाद सवाल उठ रहे थे कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेंगा। सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले से अब कयास लगाए जा रहे है कि बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी का भार उठा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की फिटनेस उनके के लिए परेशानी बनती जा रही हैं। साथ ही अब बोर्ड की टेंशन बढ़ गई है।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
रिजर्वः मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा
Leave a comment